04 फ़रवरी 2010
एमपी, महाराष्ट्र में मक्का के दाम एमएसपी से नीचे
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की मंडियों में मक्का की कीमतें घटकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी नीचे आ गई हैं। केंद्र सरकार ने मक्का का एमएसपी 840 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि इन राज्यों की मंडियों में मक्का के दाम घटकर 800 से 830 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। वर्ष 2009-10 खरीफ में मक्का का उत्पादन वर्ष 2008-09 के 139 लाख टन से घटकर 126।1 लाख टन होने का अनुमान है लेकिन निर्यात मांग न होने से मक्का की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। पिछले पंद्रह बीस दिनों में इसकी कीमतों में करीब 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है।बंगलुरु स्थित मैसर्स अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर एस. अग्रवाल ने बताया कि निर्यातकों की मांग घटने से मंडियों में मक्का के भाव लूज में घटकर 820-830 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। जनवरी के प्रथम सप्ताह में भाव 870-890 रुपये प्रति क्विंटल थे। निर्यातकों की मांग में तो कमी आई ही है साथ ही स्टार्च और पोल्ट्री निर्माताओं की मांग भी पहले की तुलना में कम हो गई है। जबकि राज्य की मंडियों में इस समय दैनिक आवक करीब 30-35 हजार बोरी की हो रही है। आंध्र प्रदेश की मंडियों में भी मक्का के भाव 940-950 रुपये से घटकर 840-850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मैसर्स बीएम इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर एम. एल. अग्रवाल ने बताया कि वियतनाम और इंडोनेशिया द्वारा भारतीय मक्का के कुछ सौदे क्वालिटी के कारण रद्द कर दिए गए थे इसलिए निर्यात मांग घट गई है।वैसे भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मक्का के दाम नीचे बने हुए हैं। महाराष्ट्र की मंडियों में मक्का के भाव लूज में घटकर 830-835 रुपये और मध्य प्रदेश की मंडियों में 810-820 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। पिछले पंद्रह-बीस दिनों में इसकी कीमतों में करीब 60-80 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। जनवरी के शुरू में उत्तर भारत की अच्छी मांग बनी हुई थी लेकिन अब उत्तर भारत की मांग भी कम हो गई है। इसलिए मक्का की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। दिल्ली बाजार में भी मक्का के दाम घटकर 1040-1050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।rana@businessbhaskar.net (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें