06 नवंबर 2008
गेहूं के तना रतुआ रोग पर जुटे वैज्ञानिक
भारत के गेहूं अनुसंधान निदेशालय (आईसीएआर) और अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के ड्यूरेबल रस्ट रेजिस्टेंस इन व्हीट प्रोजेक्ट ने संयुक्त रूप से शिमला में तीन से चार नवंबर के मध्य एक बैठक का आयोजन किया। यह बैठक में गेहूं में तना रतुआ रोग के पूर्व में हुए सर्वे के बार में आगे की कार्य योजना तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान गेहूं में इस रोग के विभिन्न प्रकारों के सर्वे के लिए एक विश्वव्यापी रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई। इस बैठक में भारत सहित कुल फ्ब् देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर आईसीएआर के परियोजना निदेशक डॉ. बी मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय गेहूं कार्यक्रम के तहत गेहूं के तना रतुआ रोग यूजी-99 से निपटने के लिए खासा जोर दिया जा रहा है। इस बैठक को सभी प्रतिनिधियों ने तना रतुआ यूजी-99 रोगाणु के व्यापक निरीक्षण की रणनीति तय करने के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें