कुल पेज दृश्य

2123465

28 नवंबर 2008

जल्द मिलेगी दस मेगा फूड पार्को को मंजूरी

खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय जल्द ही दस मेगा फूड पाकरे को मंजूरी देने वाला है। इसके लिए कुल चालीस कंपनियों के प्रस्ताव मंत्रालय को प्राप्त हुए है। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के तेज विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही इस परियोजना के अंतर्गत कुल तीस मेगा फूड पार्क बनाये जाने है। खाद्य मंत्रालय के सरकारी सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते में इस पर फैसला हो जायेगा। इसके लिए कुल चालीस कंपनियों ने अपनी रुचि जाहिर करते हुए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) मंत्रालय के पास दिये है, जिन पर विचार चल रहा है। इसमें आईटीसी, जेएमएल इंटरनेशनल और सेंट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अंतर्गत दस राज्यों में एक-एक मेगा फूड पार्क खोला जायेगा। ये दस मेगा फूड पार्क कर्नाटक, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तरांचल में खोले जायेगें। उम्मीद की जा रही है कि ये मेगा फूड पार्क इस वित्तीय वर्ष में अपना काम शुरु कर देगें। केन्द्र सरकार ने इस साल अगस्त में तीस मेगा फूड पार्क खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार कुल प्रोजेक्ट लागत का 50 फीसदी या 50 करोड़ रुपये सरकारी सहायता के रुप में उपलब्ध करायेगी। परियोजना के पहले चरण में दस मेगा फूड पाकरे को मंजूरी दी जा रही है। इस वित्त वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में 350 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होने का अनुमान है। इस मंदी के माहौल में भी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र निवेश लगातार जारी है। मौजूदा वित्त वर्ष में इस क्षेत्र की विकास दर 12 फीसदी रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 2007-08 में भी विकास दर 12 फीसदी थी। इसके साथ ही देश भर में कोल्ड स्टोरेज की एक श्रृंखला तैयार करने की योजना है जो तैयार किये जाने वाले 30 मेगा फूड पाकरे को आपस में जोड़ेगी। इससे देश में खाद्य प्रसंस्करण के स्तर में भी सुधार होगा। अभी खाद्य प्रसंस्करण स्तर 10 फीसदी है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: