23 नवंबर 2008
चालू सीजन में 71 करोड़ डॉलर मसाले का निर्यात
कोच्चि : देश से 2008-09 अप्रैल से अक्टूबर के बीच 71.06 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मसालों का निर्यात हुआ। पिछले साल इस दौरा न हुए निर्यात से यह 7 फीसदी ज्यादा है। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच भारत से 2,84,056 टन मसाले विदेश भेजे गए। हालांकि, अगर रुपए के लिहाज से देखें तो पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर के मुकाबले इस साल इन महीनों में इसका निर्यात 14 फीसदी बढ़ा है यानी मसालों की विदेश में बिक्री से करीब 3,080.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई। भारत ने इस दौरान 4,25,000 टन मसालों के निर्यात का लक्ष्य रखा था। इससे 4,350 करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान था। अप्रैल से अक्टूबर के बीच मसालों का निर्यात लक्ष्य मात्रा के हिसाब से 67 फीसदी रहा। रुपए के लिहाज से भारत ने इस दौरान 71 फीसदी का लक्ष्य पूरा कर लिया है। वहीं, डॉलर में आमदनी के लिहाज से निर्यात लक्ष्य 69 फीसदी हासिल हो चुका है। स्पाइस ऑयल्स और मिंट उत्पाद समेत ओलिरियंस का कुल निर्यात आय में 41 फीसदी, मिर्च का 21 फीसदी, जीरे का 9 फीसदी, काली मिर्च का 8 फीसदी और हल्दी का 5 फीसदी योगदान रहा है। अप्रैल से अक्टूबर के बीच पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले ज्यादातर मसालों के निर्यात की मात्रा बढ़ी है। वहीं, इससे आमदनी में भी इजाफा हुआ है। इस दौरान भारत ने 14,750 टन काली मिर्च का निर्यात किया, जिससे उसे 246.70 करोड़ रुपए की आमदनी हुई। पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच 22,800 टन काली मिर्च का निर्यात हुआ था, जिससे 330.38 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। निर्यात से होने वाली आमदनी में कमी की वजह काली मिर्च का कम स्टॉक रहना है।(ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें