25 नवंबर 2008
मेंथा ऑयल की विदेशों में बढ़ी मांग, वायदा भाव में तेजी
मुंबई : मेंथा ऑयल की घरेलू और विदेशी बाजार में मांग बढ़ रही है, लेकिन सप्लाई इससे तालमेल नहीं बिठा पा रही। इसी वजह से वायदा बाजार में इसकी कीमत तेजी से बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के चंदौसी बाजार में पिछले एक सप्ताह में मेंथा ऑयल की सप्लाई घटी है, लेकिन मांग में रफ्तार तेज हुई है। इससे कीमतें 540-545 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई हैं। यहां तक कि पिछले 3 कारोबारी सत्रों में मेंथा ऑयल के वायदा भाव में तेजी आ रही है। अब मेंथा की अगली फसल 6-7 महीने बाद ही आएगी। इन खबरों के बाद सोमवार को एमसीएक्स पर मेंथा ऑयल का नवंबर वायदा 4 फीसदी के ऊपरी सर्किट के साथ 501 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा सक्रिय दिसंबर वायदा का भाव भी चार फीसदी ऊपर चढ़कर 511.7 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोमवार को 2,288 लॉट की मांग रही जबकि 11 नवंबर को यह मांग 1,358 लॉट की थी। आमतौर पर मेंथा ऑयल और इससे संबंधित उत्पादों की मांग सर्दियों के दौरान बढ़ जाती है। इससे भी कीमतों को समर्थन मिला, लेकिन फ्यूचर एक्सचेंज में स्टॉक के कारण हाजिर बाजार के मुकाबले कीमतों में बढ़ोतरी कम है। इस समय हाजिर बाजार में आवक है। बोनांजा कमोडिटी के विभुरत्न धारा के मुताबिक, हाजिर और वायदा बाजार में कीमतों में अंतर है, इस कारण शॉर्ट कवरिंग और प्रॉफिट बुकिंग में तेजी आई। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें