नई दिल्ली November 17, 2008
सर्राफा कारोबार में तेजी से मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान जिंस एक्सचेंजों के कुल वायदा कारोबार में 43 फीसदी का उछाल आया है।
वित्त वर्ष 2008-09 के अक्टूबर तक इन एक्सचेंजों का कुल कारोबार पिछले साल के 20,87,288 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,86,762 करोड़ रुपये हो गया। वायदा कारोबार की शीर्ष नियंत्रक वायदा बाजार आयोग के मुताबिक, इन एक्सचेंजों के वायदा कारोबार में तेजी की मुख्य वजह सर्राफा कारोबार में आयी तेजी है। सर्राफा कारोबार में दोगुने से अधिक की तेजी हुई। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में सर्राफा कारोबार बढ़कर 16,12,187 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। दूसरी ओर, कृषि जिंसों के कारोबार में 33.51 फीसदी की कमी हुई है। इस दौरान यह गिरकर 3,53,024 करोड़ तक पहुंच गया है। हालांकि, 16 से 31 अक्टूृबर के दौरान देश के तीन राष्ट्रीय एक्सचेंजों सहित सभी 22 एकसचेंजों के कुल टर्नओवर में 3.88 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस दौरान इनका कारोबार बढ़कर 1,91,882 करोड़ रुपये हो गया। वायदा बाजार आयोग जो हर पखवाड़े कारोबार का आंकड़ा जारी करता है, ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में यह बात कही है। एफएमसी के मुताबिक, इस दौरान देश के सबसे बड़े एक्सचेंज एमसीएक्स का कारोबार 1,72,136 करोड़ रुपये, एनसीडीईएक्स का 16,859 करोड़ रुपये और अहमदाबाद स्थित एनएमसीई का कारोबार 1,578 करोड़ रुपये रहा।इस पखवाड़े में देश के अन्य एक्सचेंजों में इंदौर स्थित नैशनल बोर्ड ऑफ ट्रेड का कारोबार 441 करोड़ रुपये जबकि सुरेंद्रनगर कॉटन एंड ऑयल सीड्स एसोसियशन का 304.54 करोड़ रुपये रहा। इसके मुताबिक, एमसीएक्स में सोना, चांदी और कच्चे तेल के कारोबार में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ। (BS Hindi)
19 नवंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें