मुंबई/कोलकाता November 24, 2008
सीमेंट की कम मांग की वजह से देश के पूर्वी भाग में नवंबर में सीमेंट की कीमतें 10-12 रुपये प्रति 50 किलोग्राम सस्ती हो गई है।
देश के उत्तरी और दक्षिणी बाजारों में यह गिरावट 2 से 4 रुपये प्रति बोरी (एक बोरी=50 किलोग्राम) की रही है। कोलकाता के एक डीलर ने कहा कि सीमेंट की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की गिरावट से अब यह 240 रुपये प्रति बोरी के खुदरा मूल्य पर उपलब्ध है। अगर देश के पूर्वी भाग के थोक बाजारों की बात करें, तो सीमेंट 210 से 230 रुपये प्रति बोरी पर मिल रहा है। कोलकाता के डीलरों ने यह संकेत दिया है कि एसीसी और अंबुजा जैसी दिग्गज सीमेंट निर्माता कंपनियों ने अंकित मूल्य पर 10 रुपये प्रति बैग की कमी कर दी है।सूत्रों का कहना है कि ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड जैसी मझोली सीमेंट निर्माता कंपनी भी डीलरों को 210 रुपये प्रति बोरी की दर से सीमेंट दे रही है। देश के उत्तरी बाजारों में बड़ी सीमेंट कंपनियों ने जहां सीमेंट की कीमतों में प्रति बैग 2 रुपये की कमी की है, वहीं मझोली कंपनियों ने 3 से 4 रुपये प्रति बोरी की कमी की है। दिल्ली के बाजारों में सीमेंट का थोक मूल्य 215 से 230 रुपये प्रति बोरी है। श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक और सीमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएयशन के अध्यक्ष एच. एम. बांगुर ने बताया कि कंपनियां सीमेंट का स्टॉक खत्म करना चाहती है। इसी वजह से इसकी कीमत में कमी की गई है।' हालांकि बिनानी सीमेंट के प्रबंध निदेशक विनोद जुनेजा कहते हैं, 'कंपनियां उपभोक्ताओं को छूट दे रही है।' डीलरों का कहना है कि चेन्नई में सीमेंट 4 रुपये प्रति बोरी सस्ता हुआ है और अब प्रति बोरी कीमत 253-254 रुपये हो गई है। अगर खुदरा बिक्री की बात करें, तो चेन्नई में सीमेंट 265 से 280 रुपये प्रति बोरी है, जबकि हैदराबाद में यह 225 से 240 रुपये प्रति बोरी में बिक रहा है। इस लिहाज से पश्चिमी और मध्य बाजार हीं ऐसे हैं, जहां सीमेंट की कीमतंट स्थिर है। मुंबई के खुदरा बाजार में अभी भी 258 रुपये प्रति बोरी की दर से सीमेंट बिक रहा है। (BS Hindi)
24 नवंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें