दक्षिण भारत में मक्का की सरकारी खरीद शुरू
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद तो शुरू हो गई है लेकिन सरकारी खरीद सीमित मात्रा में होने के कारण किसान अभी भी मक्का एमएसपी से नीचे बेचने को मजबूर हैं। विश्व बाजारों में मक्का के भावों में आई गिरावट के कारण इस समय निर्यातकों की मांग भी काफी कमजोर है। जानकारों का मानना है कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेंगी, मक्का में पोल्ट्री उद्योग व स्टॉर्च मिलों की मांग तो बढ़ेगी, लेकिन जब तक सरकारी खरीद गति नहीं पकड़ेगी तब तक मक्का में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं।निजामाबाद मंडी के मक्का व्यापारी पूनम चंद गुप्ता ने बताया कि आंध्रप्रदेश में मार्कफेड ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 840 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का की सरकारी खरीद तो शुरू कर दी है लेकिन खरीद सीमित मात्रा में की जा रही है। मार्कफेड द्वारा 3000 से 3500 क्विंटल की ही दैनिक खरीद की जा रही है जबकि आंध्रप्रदेश की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक 12,000 से 15,000 हजार बोरियों की हो रही है। अत: लूज में निजामाबाद मंडी में मक्का 815 रुपये व वारंगल में 800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। उन्होंने बताया कि आज सुरजीत स्टॉर्च के साथ-साथ पोल्ट्री की मांग से निजामाबाद मंडी में मक्का के भावों में 5 से 7 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आकर बिल्टीकट भाव 850 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। बंगलुरू स्थित मैसर्स अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी के एस. अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक बढ़कर 28,000 से 30,000 बोरियों को हो गई है लेकिन समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद सीमित मात्रा में होने के कारण मंडियों में किसानी माल लूज में 790 से 795 रुपये और बिल्टीकट मक्का के भाव 825 से 830 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। आगामी दिनों में उत्पादक मंडियों में आवक तो बढ़ेगी, लेकिन अगर सरकारी खरीद सीमित मात्रा में ही रही तो मौजूदा भावों में और भी 20 से 30 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है। अकोला मंडी के मक्का व्यापारी विजेंद्र गोयल ने बताया कि महाराष्ट्र की उत्पादक मंडियों में वर्तमान में मक्का की दैनिक आवक 55,000 से 60,000 हजार बोरियों की हो रही है लेकिन पोल्ट्री के साथ-साथ स्टॉर्च मिलों की मांग कमजोर होने के कारण भाव 750 से 760 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। निर्यातकों की हल्की-फुल्की मांग निकल रही है तथा निर्यातक मुंबई पोर्ट पहुंच 860 से 870 रुपये प्रति क्विंटल में सौदे कर रहे हैं। (Business Bhaskar..........R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें