मुंबई November 19, 2008
गोदामों का प्रबंधन करने वाली और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की सहयोगी संस्था नैशनल बल्क हैंडलिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीएचसी) को आईएसओ 17025 : 2005 का प्रमाणन मिला है।
नैशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज (एनएबीएल) की ओर से दिया जाने वाला यह अवॉर्ड कृषि जिंसों की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए दिया गया है।विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा दिया जाने वाला यह प्रमाण खाद्य उद्योग का सबसे बड़ा प्रमाण माना जाता है। प्रयोगशालाओं के रासायनिक परीक्षण के साथ कुल तीन चरण की जांच के बाद कंपनी को यह प्रमाण मिला है। जानकारों के मुताबिक, कंपनी की साख बढ़ाने में यह अवार्ड बड़ी भूमिका अदा करेगा। इसका मतलब हुआ कि एनबीएचसी प्रोकॉम की सेवाएं अंतरराष्ट्रीय मानदंड पर खरी हैं। माना जा रहा है कि इस प्रमाणन के बाद कंपनी की प्रयोगशालाओं की साख बढ़ेगी और इसके उपभोक्ताओं में अब यह विश्वास बढ़ेगा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिल रही है। इस प्रमाणन के चलते अब ग्राहकों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी क्योंकि इसके ग्राहकों को अब री-टेस्टिंग कराने की जरूरत नहीं रह जाएगी।उल्लेखनीय है कि एनबीएचसी प्रोकॉम की प्रयोगशालाओं का नेटवर्क कृषि उत्पादों की जांच और प्रमाणन की दिशा में तेजी से देश में नंबर एक बन कर उभरा है। अनाज, तेल-तिलहन और मसालों की जांच करने में कंपनी की क्षमता को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने में काफी सुविधा होगी। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिल चौधरी ने बताया कि एनएबीएल के प्रमाणन से इस तथ्य की पुष्टि हुई कि उनकी कंपनी की सेवाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती है। अब हमारा लक्ष्य सेवाओं में सतत सुधार करना होगा। कंपनी ने बहुत ही कम समय में कई चुनौतियों को हासिल कर लिया है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
That Was Really a Great News for NBHC Team Pan India..It will Boost our Confidence and help NBHC achieve new heights in Commodity Business...Vijay Reddy,RM-NBHC,Guntur
We are feeling proud to be a part of it. Congratulations to all NBHC members - Rajesh Nema NBHC Jabalpur
"Congrats to All NBHC team"
एक टिप्पणी भेजें