23 नवंबर 2008
खाद्य तेलों की मंदी का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं
जब तेजी आई तब तो फुटकर विक्रेताओं ने खाद्य तेल के भाव बढ़ाने में गजब की फुर्ती दिखाई थी लेकिन अब गिरावट के दौर में यह फुर्ती गायब है। घरेलू बाजारों में खाद्य तेलों के भाव पिछले तीन महीनों में करीब 30 से 50 फीसदी गिर चुके हैं लेकिन फुटकर में भाव बमुश्किल 10 से 15 फीसदी ही गिरे हैं। गिरावट के कारण एक ओर सोयाबीन व मूंगफली उगाने वाले किसानों को अपेक्षित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर गिरावट का पर्याप्त फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है।सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक जून महीने में घरेलू बाजारों में मूंगफली तेल के भाव 7200 रुपये, सरसों तेल के भाव 6700 रुपये, सोयाबीन तेल के भाव 6500 रुपये और आरबीडी पामोलीन के भाव 5800 रुपये प्रति क्विंटल थे। वर्तमान में मूंगफली तेल के भाव 5800 रुपये, सरसों तेल के भाव 5900 रुपये, सोयाबीन तेल के भाव 4000 रुपये और आरबीडी पामोलीन के भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। अत: इस दौरान खाद्य तेलों के भावों में 800 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल की भारी गिरावट आ चुकी है। दिल्ली वेजीटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बिजनेस भास्कर को बताया कि जिस अनुपात में थोक बाजारों में पिछले दो-तीन महीने में खाद्य तेलों के भाव घटे हैं, उस अनुपात में खुदरा बाजार में भाव नहीं घटे हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं को गिरावट का फायदा नहीं मिल पा रहा है। उनके अनुसार इसका फायदा मिलें उठा रही हैं।खारी बावली के तेलों के व्यापारी सरदार अजित सिंह ने बताया कि जुलाई-अगस्त में थोक बाजारों में सरसों तेल के भाव 1200 रुपये प्रति 15 किलो थे तथा खुदरा बाजार में इसके भाव 90 से 105 रुपये प्रति किलो थे। वर्तमान में थोक बाजार में सरसों तेल के भाव घटकर 1060 से 1100 रुपये प्रति 15 किलो हैं लेकिन खुदरा बाजार में आज भी सरसों तेल 80 से 105 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सोयाबीन रिफाइंड के भाव जुलाई-अगस्त में थोक बाजार में 950 रुपये प्रति 15 किलो थे जबकि खुदरा बाजार में इसके भाव 75 से 85 रुपये किलो थे। वर्तमान में थोक बाजार में इसके भाव घटकर 725 से 730 रुपये प्रति 15 किलो रह गए लेकिन उपभोक्ताओं को आज भी एक किलो सोयाबीन रिफाइंड की कीमत 70 से 80 रुपये ही देनी पड़ रही है। इसी तरह से आरबीडी पामोलीन के भाव जूलाई-अगस्त में थोक बाजारों में 900 रुपये प्रति 15 किलो थे तथा खुदरा में इसके भाव 70 से 75 रुपये किलो थे। वर्तमान में थोक बाजार में इसके भाव घटकर 600 रुपये प्रति 15 किलो रह गए हैं लेकिन खुदरा बाजार में इसके भाव 65 से 75 रुपये किलो ही चल रहे हैं। (Business Bhaskar...........R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें