कुल पेज दृश्य

04 नवंबर 2008

क्रूड में गिरावट जारी, $63 प्रति बैरल के करीब

टोक्यो : आज शुरुआती कारोबार में यूएस क्रूड फ्यूचर्स में और गिरावट देखी गयी। ग्लोबेक्स इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में NYMEX पर की दिसंबर डिलिवरी 12 सेंट्स यानी 0.2 परसेंट की गिरावट नजर आई। दिसंबर डिलिवरी उस समय 63.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी। सोमवार को क्रूड में 6 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी और क्रूड 3.90 डॉलर प्रति डॉलर नीचे सेटल हुआ था। ट्रेडर्स में ग्लोबल सेलोडाउन को लेकर चिंता बरकरार है। इसके चलते ट्रेडर्स मान रहे हैं कि आने वाले समय में ऑयल की मांग और कम होगी।(ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: