कुल पेज दृश्य

07 नवंबर 2008

भारत का ऑयल मील निर्यात 42 फीसदी गिरा

इस साल अक्टूबर के दौरान भारत से ऑयल मील निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान यहां से करीब 1.49 लाख टन आयाल मील का निर्यात हुआ है जो पिछले साल की इसी अविध के मुकाबले 42 फीसदी कम है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर महीने के दौरान करीब 260,236 टन आयल मील का निर्यात हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान करीब 26.6 लाख टन ऑयल मील का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 17.2 लाख टन आयल मील का निर्यात हुआ था। इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान करीब 17.5 लाख टन सोया मील का निर्यात हुआ है।जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 944,425 टन सोयामील का निर्यात हुआ था। सोपा के मुताबिक अक्टूबर में निर्यात में 45.78 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले तेल वर्ष के दौरान ऑयल मील के निर्यात में करीब 30 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है। पिछले पूर सीजन के दौरान करीब 63.9 लाख टन आयल मील का निर्यात हुआ है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: