07 नवंबर 2008
कमजोर स्टॉक से धनिया के भाव बढ़े,फसल में देरी
उत्पादक मंडियों में कमजोर स्टॉक व निर्यातकों के साथ-साथ घरेलू मांग बढ़ने से पिछले आठ-दस दिनों में धनिया के भाव में 400 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है। इससे भाव 8200 से 8250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जानकारों के अनुसार नई फसल की आवक आने में अभी करीब तीन महीने का समय बाक होने से आगामी दिनों में इसके भावों में और भी तेजी आ सकती है।कोटा मंडी स्थित मैसर्स उत्तम ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर शिव कुमार जैन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि उत्पादक मंडियों में धनिया का 10 से 11 लाख बोरी (एक बोरी 40 किलो) का स्टॉक बचा हुआ है जोकि बीते वर्ष की समान अवधि के 30 लाख बोरी से काफी कम है। पिछले महीने तमिलनाडु राज्य सरकार का धनिया पाउडर का 1500 टन का एक टेंडर हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निर्यातकों के साथ-साथ घरेलू मांग अच्छी बनी हुई है जबकि नई फसल की बुवाई 15 दिन देरी से शुरू होने के कारण उत्पादक मंडियों में आवक फरवरी के आखिर में ही बन पाएगी।मसाला बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर तक धनिया का निर्यात बढ़कर 15,500 टन का हो चुका है। बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इस समय देश की अधिकांश मंडियों में दूसर मसालों की कीमतों में काफी गिरावट आई है। लेकिन इस साल कई राज्यों में धनिया की बुवाई में हुई देरी की वजह से भी आढ़तियों की बिकवाली बाजारों में नहीं हो ही है। जिसका असर कीमतों में तेजी के रुप में देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर ध्निया की बुवाई अक्टूबर के अंत में शुरू हो जाती है। लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से अभी तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के उत्पादक इलाकों में बुवाई का काम शुरू नहीं हो सका है। धनिया के व्यापारी मुकेश भाटिया ने बताया कि देश में धनिया का स्टॉक पिछले साल से कम बचा है। देश में धनिया का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल व गुजरात में होता है। धनिया का निर्यात खाड़ी देशों के अलावा इंडोनेशिया व मलेशिया को किया जाता है। उन्होंने बताया हम निर्यात तो करते ही हैं साथ ही बुल्गारिया से आयात भी करते हैं लेकिन रुपये के मुकाबले डॉलर बढ़ने से आयातकों को वर्तमान में पड़ते नहीं लग रहे हैं। भारतीय धनिया की क्वालिटी अन्य देशों के मुकाबले अच्छी होने के कारण निर्यातक भारत से ही खरीद करना पसंद करते हैं। कोटा मंडी में मशीन क्लीन क्वालिटी के भाव 8250 रुपये और बादामी के भाव 8200 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। (Business Bhaskar.........R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें