कुल पेज दृश्य

11 नवंबर 2008

इस साल 2.8 करोड़ टन चावल का भंडारण कर सकती है सरकार

नई दिल्ली : 2007-08 सीजन में रेकॉर्ड 2.8 करोड़ टन चावल की खरीदारी से उत्साहित सरकार 20 लाख टन चावल का रणनीतिक भंडारण कर सकती
है। मौजूदा सीजन में चावल का भंडार एक या 2 दिन में करोड़ टन पार कर जाने से भी इसमें मदद मिलेगी। रणनीतिक भंडारण के बारे में पूछने पर खाद्य मंत्रालय के टॉप अधिकारी ने बताया कि इस पर जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा। इस साल केंद्र ने पहले ही 50 लाख टन खाद्यान्न रणनीतिक भंडारण के लिए सुरक्षित रखने का फैसला किया था। इसके अंतर्गत 30 लाख टन गेहूं और 20 लाख टन चावल स्टोर करने का फैसला किया गया था। खाद्यान्न रिजर्व इससे अधिक होने पर उसे बफर स्टॉक में रखा जाएगा। इसका इस्तेमाल बाढ़ या सूखे जैसी आपदा में किया जाएगा। 2007-08 में हुई फसल के आधार पर सरकार सिर्फ गेहूं का ही भंडारण कर पाई थी। ऐसी आशंका थी कि सरकार चावल भंडारण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगी। हालांकि, 2007-08 सीजन में चावल की सरकारी खरीद 28.5 करोड़ टन हुई, जबकि लक्ष्य 27.6 लाख टन का था। ऐसा पिछले 2-3 माह में अधिक खरीदारी के कारण हुआ है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: