नई दिल्ली October 16, 2008
केंद्र सरकार ने गुरुवार को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 50 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है।
मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में धान की खरीद बढ़ाने की कोशिशों के तहत सरकार ने यह फैसला किया है। बोनस की इस घोषणा से अब धान की सामान्य किस्म के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 850 की बजाय 900 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा। धान की सबसे बढ़िया किस्म ग्रेड 'ए' की कीमत भी अब 880 की बजाय 930 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक संपन्न होने के बाद बताया कि मंत्रिमंडल ने तय किया है कि अब धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 50 रुपये प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। सिब्बल ने बताया कि धान की बिक्री और इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए इस बोनस की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि लगभग एक पखवाड़े पहले ही खरीफ के नए विपणन सत्र की शुरुआत हुई है। कई राज्य की मंडियों से मिली सूचना में पहले बताया गया था कि बोनस के इंतजार में धान बेचने के लिए किसानों की सक्रिय भागीदारी का अब तक अभाव है। गुरुवार तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अब तक विभिन्न मंडियों में 63 लाख टन धान पहुंचा है जिसमें से 56 लाख टन की खरीद भारतीय खाद्य निगम ने की है। हालांकि पिछले साल अब तक इन मंडियों में करीब 75.33 लाख टन धान पहुंचा था जिसमें से 56 लाख टन धान की खरीद एफसीआई ने की थी। अधिकारियों के मुताबिक हालांकि मंडियों में धान की आवक इस बार कम हुई है पर खरीदारी के लिहाज से इस बार का प्रदर्शन बेहतर रहा है। मालूम हो कि पिछले साल केंद्र सरकार ने करीब 2.85 करोड़ टन धान की खरीद की थी। वैसे पिछले साल धान का उत्पादन 9.6 करोड़ टन रहा था। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें