कुल पेज दृश्य

20 मई 2010

बड़े चीनी उपभोक्ताओं के लिए स्टॉक रियायत लागू

सरकार ने बड़े चीनी उपभोक्ताओं जैसे कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम, बिस्कुट और कन्फेक्शनरी निर्माताओं को अपनी 15 दिन की खपत के बराबर चीनी स्टॉक करने की अनुमति दे दी है। सरकार ने इस रियायत के लिए अधिसूचना जारी कर दी। अभी उपभोक्ता उद्योग अपनी खपत के लिए दस दिन की चीनी स्टॉक कर सकती हैं।इस संबंध में पूछने पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि चीनी स्टॉक संबंधी छूट उपभोक्ता उद्योगों को देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना 21 मई को लागू होगी और अगले 90 दिन तक प्रभावी रहेगी। चालू सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़ने और मूल्य तेजी से घटने के कारण सरकार ने यह फैसला किया है। चीनी के मूल्य नियंत्रित होने के बाद सरकार अपने उन सभी उपायों में बदलाव कर रही है, जो चीनी की तेजी रोकने के लिए उठाए गए थे। सरकार ने मई में मिलों को कोटा की चीनी संबंधित माह के अंत तक बेचने की छूट दे दी थी। इससे पहले उन्हें 15 दिन का निर्धारित कोटा बेचना पड़ता था। दूसरी ओर नाफेड ने 10 हजार टन तैयार चीनी आयात करने के लिए बिड आमंत्रित की हैं। सहकारी क्षेत्र के इस संगठन ने देश में चीनी की सुलभता बढ़ाने के लिए यह टेंडर जारी किया है। यह आयातित चीनी घरलू बाजार में अगस्त के बाद सुलभ कराई जाएगी। इसकी डिलीवरी अगस्त में ली जाएगी। कंपनियां चीनी आयात के लिए 28 मई तक बिड भर सकती हैं। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: