नई दिल्ली April 06, 2010
गेहूं के बीज बोते वक्त किसानों के चेहरों पर जो चमक थी, फसल काटने के बाद वह मुरझा गई है।
दरअसल आवक बढ़ते ही गेहूं के भाव को मंदी के घुन लगना शुरू हो गए। नई फसल आते ही उत्तर प्रदेश की 10 प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम हो गए हैं।
बात उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है। छत्तीसगढ़ की 4 और पश्चिम बंगाल की 1 मंडी में भी सूरत-ए-हाल ऐसा ही है। पंजाब और हरियाणा के किसान भी इसकी चपेट से बच नहीं पाए हैं और उन्हें भी गेहूं का एमएसपी भर ही मिल पा रहा है।
एमएसपी के पाट
देश भर में गेहूं का एमएसपी इस बार 1,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। लेकिन कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के मुताबिक पिछले 2 दिन में उत्तर प्रदेश में हालत खराब हो गई है।
वहां बिल्सी, चंदौसी, झांसी, ललितपुर, माधोगढ़, पूरनपुर, रायबरेली, सीतापुर, अछलदा और बांगरमऊ मंडियों में किसानों को 1100 रुपये प्रति क्विंटल से कम कीमत पर गेहूं बेचना पड़ रहा है। राज्य के किसानों का कहना है कि मुरादाबाद से इलाहाबाद के बीच लगभग सभी मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है, लेकिन सरकार की तरफ से गेहूं खरीद की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
सरकार की इसी ढिलाई की वजह से मजबूरन किसानों को कम कीमत पर गेहूं बेचना पड़ रहा है। गेहूं की अगैती फसल की कटाई का काम काफी हद तक पूरा हो गया है। ऐसे में हरियाणा की विभिन्न मंडियों में भी 6 अप्रैल को 29000 टन से अधिक गेहूं की आवक हुई।
एपीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से किसी भी मंडी में गेहूं की कीमत 1,100 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर नहीं गई। इसी तरह पंजाब की 8 मंडियों में मंगलवार को गेहूं की लगभग 3000 टन की आवक रही और यहां भी कीमत 1,100 रुपये प्रति क्विंटल बताई गई।
मगर ये तो हैं खुश
अलबत्ता मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसान खुश हैं। इन दोनों राज्यों में उन्हें अच्छा भाव मिल रहा है। मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 1,200 से 12,70 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर हो रही है और महाराष्ट्र में 1,250 से 1,600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदा जा रहा है।
नई आवक शुरू होते ही दिल्ली की अनाज मंडी में गेहूं दड़ा के भाव 1,150-1,160 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बताए जा रहे हैं। थोक कारोबारियों के मुताबिक निर्यात नहीं खुला तो अगले माह गेहूं के थोक दाम गिरकर 1,130-1,140 रुपये प्रति क्विंटल ही रह जाएंगे।
नहीं मिल रहा भाव
राज्य औसत भावउत्तर प्रदेश 930-1125पंजाब 1100-1105हरियाणा 1100मध्य प्रदेश 1200-1260महाराष्ट्र 1240-1650पश्चिम बंगाल 900-1200भाव रुपये प्रति क्विंटल में स्त्रोत : एपीएमसी (बीएस हिंदी)
07 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें