कुल पेज दृश्य

03 अप्रैल 2010

कमोडिटी- इस सप्ताह (नेशनल कोलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेज लि.)

काली मिर्च ग्लोबल मार्केट..अंतरराष्ट्रीय काली मिर्च संगठन ने अनुमान लगाया है कि इस साल काली मिर्च का वैश्विक उत्पादन 3.20 लाख टन से 3.50 लाख टन के बीच रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 2.85 लाख टन उत्पादजन से ज्यादा होगा।..मलेशियाई काली मिर्च बोर्ड ने 2020 तक घरेलू उपभोग को बढ़ाकर एक लाख टन तक करने का लक्ष्य रखा है। मलेशिया में घरेलू बाजार की खपत पिछले साल 30 फीसदी बढ़कर 6000 टन हो गई। खपत में वृद्धि मुख्य रूप से फूड मैन्यूफेक्चरिंग इंडस्ट्री की ओर से हुई। भावी दिशा..वियतनाम में काली मिर्च की नई फसल आने लगी है लेकिन वहां के उत्पादक मौजूदा मूल्य स्तर पर बिकवाली के इच्छुक नहीं हैं।काली मिर्च घरेलू बाजार..जनवरी और फरवरी में वियतनाम से लगभग 13600 टन काली मिर्च का निर्यात किया गया, जिसमें से 903 टन काली मिर्च का आयात भारत में हुआ। कारोबारियों और उत्पादकों का कहना है कि आने वाले समय में देश में आयातित काली मिर्च की सप्लाई बढ़ सकती है। यह काली मिर्च घरेलू बाजार में वायांदन काली मिर्च के रूप में मिल सकती हैं क्योंकि यह आकार के मामले में एक जैसी है।..रुपये के मजबूत होने के कारण भारत में वियतनाम और श्रीलंका से आयात बढ़ सकता है। इन देशों के निर्यातक 2,750-2,800 डॉलर प्रति टन के भाव पर सौदे करने को तैयार हैं। कोच्चि के हाजिर बाजार में काली मिर्च का भाव 12681 से 12959 रुपये प्रति क्विंटल रहा।भावी दिशा..घरेलू बाजार में क ाली मिर्च की आवक बराबर बनी हुई है।..घरेलू बाजार में वियतनाम से काली मिर्च का आयात जारी रह सकता है।मूल्य संभावनाअगले पखवाड़े में वायदा कारोबार में काली मिर्च के भाव सुधर सकते हैं। वायदा में काली मिर्च का भाव 13804 से 16679 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: