01 फ़रवरी 2010
गोल्ड ईटीएफ पर रिटर्न घटा
सोने की कीमतों में गिरावट का असर गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) के रिटर्न पर भी देखा जा रहा है। पिछले एक महीने के दौरान गोल्ड ईटीएफ से मिलने वाले रिटर्न में तीन फीसदी तक की कमी आई है। कोटक म्यूचुअल फंड की प्रोडक्ट हेड लक्ष्मी अय्यर ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में आई गिरावट की वजह से कोटक के गोल्ड ईटीएफ से मिलने वाले रिटर्न में कमी देखी गई है। शुक्रवार को कोटक गोल्ड ईटीएफ की एनएवी 1,606।56 रुपये प्रति यूनिट (एक ग्राम) पर बंद हुई। एक महीने में कोटक के इस उत्पाद की एनएवी के रिटर्न में 2.56 फीसदी की गिरावट आई है। उनका कहना है कि कोटक म्यूचुअल फंड के गोल्ड ईटीएफ से औसतन 18 फीसदी रिटर्न मिल रहा है।बेंचमार्क म्यूचुअल फंड के मार्कर्े्िटग मैनेजर गौरव अग्रवाल का कहना है कि इस साल गोल्ड ईटीएफ से बेहतर रिटर्न मिला है, लेकिन पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में आई गिरावट के चलते रिटर्न में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को बेंचमार्क म्यूचुअल फंड के गोल्ड ईटीएफ की एनएवी 1,603.27 रुपये पर बंद हुई। एक महीने में इसमें करीब 2.5 फीसदी की गिरावट आई है। एक महीने में सोने के भाव 17,040 रुपये से घटकर 16,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। इस समय कुल सात गोल्ड ईटीएफ फंड हैं। इनमें कोटक गोल्ड ईटीएफ, यूटीआई गोल्ड ईटीएफ, रिलायंस गोल्ड ईटीएफ, एसबीआई गोल्ड ईटीएफ, बेंचमार्क गोल्ड ईटीएफ और क्वांटम गोल्ड ईटीएफ भी शामिल हैं। हाल ही में रेलिगेयर ने सातवां गोल्ड ईटीएफ लांच किया है। एक माह के दौरान एसबीआई के गोल्ड ईटीएफ से मिलने वाले रिटर्न में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई है। शुक्रवार को यह 1640.68 रुपये पर बंद हुआ।पिछले छह महीनों में गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। इससे निवेशकों का रुझान गोल्ड ईटीएफ में बढ़ रहा है। लक्ष्मी अय्यर का कहना है कि पिछले छह महीनों में कोटक गोल्ड ईटीएफ से रिटर्न 10 फीसदी बढ़ा है। रिटर्न अधिक मिलने से इस दौरान निवेशकों की संख्या में 35-40 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इस दौरान बेंचमार्क गोल्ड ईटीएफ से रिटर्न में 14.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गौरव अग्रवाल ने बताया कि मार्च 2009 से जनवरी 2010 के बीच गोल्ड ईटीएफ में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। सोने की कीमतों में गिरावट के रुख के चलते गोल्ड ईटीएफ पर रिटर्न कम हो जाने के बावजूद निवेशकों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि इसके प्रति आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में गोल्ड ईटीएफ में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या और बढ़ जाएगी। (बिसनेस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें