कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2010

जनवरी में सोना आयात तीन माह के सर्वोच्च स्तर पर

मुंबई February 04, 2010
जनवरी में भारत का सोना आयात पिछले तीन महीनों में सबसे अधिक रहा।
सोने की कीमतों में आई गिरावट ने स्टॉकिस्टों को अपनी क्षमता बढ़ाने को प्रोत्साहित किया। इंडियन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (आईबीएमए) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में सोने का कुल आयात 37 टन रहा।
इसकी तुलना में दिसंबर 2009 में 27 टन और नवंबर 2009 में 30 टन सोने का आयात किया गया। इसके पहले अक्टूबर में 48 टन सोने का रिकार्ड आयात किया गया था। पिछले साल इस अवधि में सोने का आयात बहुत ही कम रहा था। पहली बार 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा सोना ग्राहकों को काफी महंगा लग रहा था।
2009 के जनवरी और फरवरी में सोने का आयात लगभग न के बराबर रहा था। खुदरा खरीदार और आभूषण निर्माताओं ने कुछ दिन तक बाजार से दूरी बनाई, लेकिन इस तरह के सुरक्षित और बढ़िया रिटर्न वाले निवेश का कोई दूसरा विकल्प न होने की वजह से ये बाजार में वापसी कर रहे हैं। पिछले एक साल में सोने ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी अवधि में रियल एस्टेट और करेंसी में लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है।
एक कारोबारी का कहना है, 'भारतीय निवेशकों को जब भी कीमतें आकर्षक लगती हैं, वह सोने में निवेश करने से नहीं चूकते हैं। खरीदारी के पहले ग्राहक सभी संभावनाओं को टटोलते हैं। इस वजह से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और इसकी खुदरा खरीदारी में सीधा संबंध देखने को मिलता है।'
हालांकि पिछले तीन दिनों में सोने की खरीदारी में कुछ कमी आई है। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के सदस्य और पुष्पक बुलियन के निदेशक केतन श्रॉफ का कहना है, 'पिछले तीन दिनों में सोने की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी होने से खरीदारी आकर्षक नहीं रही है। हालांकि शादी-विवाह के मौसम की वजह से जरूरी खरीदारी होती रही।'
सोने की कीमतों में पिछले तीन दिनों में इजाफा हुआ है। मंगलवार को सोने की कीमत 2.8 फीसदी चढ़कर 16,710 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। बुधवार को खुदरा खरीदारों के बाजार से नदारद रहने की वजह से सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 16,700 रुपये पर आ गया।
दिसंबर की शुरुआत में लंदन में सोने का भाव 1215 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसकी वजह से भारत में भी सोने की कीमत 18,220 रुपये प्रति औंस पर पहुंच गई थी। घरेलू बाजार में सोने की मात्रा में भी बढ़ोतरी हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के फरवरी अनुबंध का निपटान चल रहा है।
कारोबारियों के मुताबिक निपटान के बाद सोने के भाव में थोड़ी तेजी आ सकती है। फिलहाल बाजार में सोने की कीमतों में 5,000-6,000 रुपये प्रति किलो तक का अंतर देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स में सोना वायदा का फरवरी सौदा 16,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुआ। पिछले बंद की तुलना में 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली।
कीमतें आकर्षक होने से भारतीय खरीदारों की सक्रियता बढ़ी
सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद स्टॉकिस्टों ने की जमकर खरीदारीजनवरी में सोने का कुल आयात 37 टन रहा, जबकि दिसंबर-09 में 27 टन और नवंबर में 30 टन सोने का आयात हुआ थाएमसीएक्स में सोना वायदा का फरवरी सौदा 16,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुआ और पिछले दिन बंद की तुलना में 0।08 प्रतिशत की बढ़त रही (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: