कुल पेज दृश्य

09 फ़रवरी 2010

गेहूं का एमएसपी बढ़ाने की मांग

पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर इसे चालू रबी सीजन के लिए 1,580 रुपये किए जाने की मांग की है। यहां के किसान संगठन इसको लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आगामी 5 और 9 मार्च को दिल्ली में प्रदर्शन कर अपनी ताकत का परिचय देंगे। किसान संगठनों के मुताबिक बढ़ती लागत के चलते किसानों को उचित एमएसपी नहीं मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर पंजाब किसान आयोग गेहूं के एमएसपी को सही बताते हुए कह रहा है कि अगर इसमें और बढ़ोतरी होती है तो इससे महंगाई की आग भड़केगी। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन व भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) के अध्यक्ष अजमेर सिंह लक्खोवाल का कहना है कि सिंचाई, बीज, खाद और कीटनाशकों के हिसाब से खेती की लागत काफी बढ़ गई है। लक्खोवाल का कहना है कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करते हुए इस बार गेहूं का एमएसपी 1580 रुपये क्विंटल तय कर।भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल के मुताबिक हरियाणा के किसानों के साथ भी बैठकें की जा रही हैं। पंजाब और हरियाणा के किसान संयुक्त रूप से 5 मार्च को दिल्ली में रोष प्रदर्शन करंगे। इसके लिए यूपी के किसानों के साथ भी संपर्क किया जा रहा है। फार्मर कमीशन पंजाब के सलाहकार पीएस रंगी के मुताबिक 1990- 91 के मूल्य सूचकांक के आधार पर गेहूं की कीमत ज्यादा है। हालांकि, वर्ष 2003-04 तक गेहूं की कीमतों की स्थिति काफी खराब थी। पिछले तीन साल में गेहूं की कीमत 1080 रुपये क्विंटल तक पहुंच गई है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: