कुल पेज दृश्य

08 फ़रवरी 2010

बड़े ग्राहकों पर चीनी की स्टॉक लिमिट अवधि घटाई

चीनी की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़े उपभोक्ताओं पर स्टॉक लिमिट की अवधि घटा दी है। खुले बाजार में चीनी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बड़े उपभोक्ताओं पर चीनी की स्टॉक लिमिट की अवधि को 15 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है। यह फैसला आगामी 20 फरवरी से प्रभावी माना जाएगा। स्टॉक लिमिट की यह अवधि 20 फरवरी से अगले 180 दिन तक लागू होगी।चीनी की 60 प्रतिशत खपत बड़े उपभोक्ता करते हैं। बड़े उपभोक्ताओं पर चीनी स्टॉक की अवधि को 15 दिन से घटाकर 10 दिन कर देने से खुले बाजार में आपूर्ति बढ़ जाएगी जिसका असर चीनी की कीमतों पर पड़ने की आशा है। इस समय थोक बाजार में चीनी के दाम 3950-4000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। मालूम हो कि पिछले साल चीनी के दाम काफी बढ़ने के बाद इसे नियंत्रित करने के लिए 22, अगस्त 2009 को बड़े उपभोक्ताओं पर स्टॉक लिमिट लगाई थी। इसके तहत बड़े उपभोक्ता 15 दिन से अधिक समय तक चीनी का स्टॉक नहीं कर सकते थे। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: