कुल पेज दृश्य

13 फ़रवरी 2010

एमएसपी पर 250 लाख टन गेहूं खरीद होने की संभावना

विपणन सीजन 2010-11 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को 250 लाख टन गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद होने की संभावना है। एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में गेहूं की एमएसपी पर खरीद 15 से 20 मार्च के बीच शुरू हो जाएगी। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खरीद पहली अप्रैल से शुरू होगी। चालू रबी सीजन में देश में गेहूं का उत्पादन बढ़कर 820 लाख टन होने का अनुमान है।उक्त अधिकारी ने बताया कि विपणन सीजन 2009-10 में एफसीआई ने एमएसपी पर 253.82 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। पिछले साल गेहूं का एमएसपी 1080 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि 2010-11 खरीद सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं के एमएसपी में 20 रुपये की बढ़ोतरी कर खरीद भाव 1100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। पिछले चार साल से गेहूं की एमएसपी पर खरीद लगातार बढ़ी है। एमएसपी पर खरीद 2006-07 में 92.31 लाख टन, 2007-08 में 111.28 लाख टन, 2008-09 में 226.89 लाख टन और 2009-10 में 253.82 लाख टन की हुई। पिछले सीजन में हुई रिकार्ड खरीद के कारण गेहूं का बंपर स्टॉक बचा हुआ है। पहली अप्रैल को केंद्रीय पूल में गेहूं का 147 लाख टन का स्टॉक बचने की संभावना है, जबकि तय मानक के हिसाब से यह गेहूं का बफर स्टॉक 40 लाख टन होना चाहिए।करनाल स्थित गेहूं अनुसंधान निदेशालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. एस एस सिंह ने बताया कि वर्ष 2008-09 में देश में गेहूं का रिकार्ड 805.8 लाख टन का उत्पादन हुआ था। चालू रबी सीजन में गेहूं की बुवाई पिछले साल के 275.87 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 277.58 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में मौसम भी अनुकूल रहा है। कटाई तक मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन बढ़कर 820 लाख टन होने की संभावना है। इस समय दिल्ली थोक बाजार में गेहूं का भाव 1350 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। जबकि भारतीय खाद्य निगम दिल्ली में 1254.08 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खुले बाजार बिक्री योजना के तहत निविदा के माध्यम से गेहूं की बिकवाली कर रही है। एफसीआई गेहूं की कीमतों में कमी करने के लिए मिलों से साप्ताहिक निविदा मांग रहा है, लेकिन नई फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी को देखते हुए फ्लोर मिलर सीमित मात्रा में सरकारी गेहूं का उठाव कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने 2010-11 खरीद सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 1100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। ऐसे में आगामी डेढ़ महीने में गेहूं की कीमतों में 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट की आशंका है। गुजरात और मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की नई फसल की आवक सीमित मात्रा में शुरू हो गई है। मौसम साफ रहा तो अगले दस-बारह दिनों में इन राज्यों में आवक बढ़ जाएगी। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: