कुल पेज दृश्य

09 फ़रवरी 2010

1 माह में 10 फीसदी गिरा चावल

नई दिल्ली February 09, 2010
चावल के भाव में एक माह के दौरान न्यूनतम 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन परमल चावल के दाम में कोई कमी नहीं आई है।
सस्ता होने के कारण देश की बड़ी आबादी इसी चावल का इस्तेमाल करती है। निकट भविष्य में भी चावल की कीमतों में तेजी की कोई संभावना नहीं है। बाजार में चावल का पर्याप्त स्टॉक है और किसी देश से एकदम से मांग निकलने की स्थिति में ही चावल के भाव बढ़ सकते है।
चावल के थोक कारोबारियों के मुताबिक इस साल पूसा-1121 का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी से भी अधिक है। जबकि विदेशों में उत्पादन के मुकाबले मांग कम है। पिछले साल पूसा-1121 की कीमत 85 रुपये प्रति किलोग्राम तक चली गई थी। इसे देखते हुए किसानों ने 1121 की बुआई बढ़ा दी।
कीमत में गिरावट के लिए थोक कारोबारी सरकार की सख्ती को भी जिम्मेदार बता रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान छापेमारी की आशंका के तहत कोई भी कारोबारी स्टॉक करने से घबरा रहा है। हालांकि ऐसे में उन कारोबारियों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जिनकी रोजाना की बिक्री अधिक है।
वे कहते हैं कि सरकार को किसी भी वस्तु की स्टॉक सीमा उस कारोबारी की बिक्री क्षमता के मुताबिक तय करना चाहिए। चावल के थोक कारोबारी ओम प्रकाश जैन कहते हैं, 'हालांकि इस प्रकार की सख्ती के बाद चीजों की कीमतें दोगुनी हो जाती है, लेकिन चावल के मामले में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि देश में चावल की कोई कमी नहीं है। दूसरी बात है कि गेहूं की नई फसल आ रही है और अभी तक के हिसाब से फसल भी अच्छी है।'
गेहूं की स्थिति
गेहूं के भाव में भी गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। वायदा बाजार में तो गेहूं की कीमतों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। फरवरी माह के लिए वायदा बाजार में गेहूं के भाव 1391 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं तो मार्च के लिए यह कीमत 1278 रुपये प्रति क्विंटल है। अप्रैल के लिए गेहूं की बोली और कम होकर 1170 रुपये प्रति क्विंटल तक रह गई।
थोक कारोबारी कहते हैं, 'एफसीआई से हो रही गेहूं की खुली बिक्री सिर्फ फ्लोर मिलों के लिए हो रही हैं। अगर कारोबारियों को भी इस गेहूं की खरीद करने की छूट दे दी जाए तो गेहूं की हाजिर कीमत प्रति क्विंटल 60-100 रुपये तक कम हो सकती है।' फिलहाल थोक बाजार में गेहूं के भाव 1350-1400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
चावल की कीमत
चावल कीमत कीमत 12 जनवरी, 8 फरवरी सरबती 28-32 25-28 1121 48-60 43-55सुगंधा 32-40 30-35डीबी 35-45 35-42परमल 18-20 18-20सभी थोक कीमत रुपये मेंस्त्रोत : दिल्ली अनाज मंडी (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: