कुल पेज दृश्य

05 नवंबर 2008

उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के मौजूदा सीजन के लिए गन्ने का एसएपी 140 रुपए प्रति क्विंटल तय किए जाने के खिलाफ यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी बी पटोदिया ने बताया, 'हमने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सरकार के एसएपी (स्टेट एडवायजरी प्राइस) को चुनौती दी है। सरकार की तय कीमत काफी ज्यादा है।' पिछले महीने राज्य सरकार ने सामान्य दर्जे के गन्ने के लिए एसएपी को 125 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 140 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया था। केंद्र सरकार ने गन्ने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 81.18 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें चीनी उत्पादन मामले में देश में दूसरे नंबर पर हैं। यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन इससे पहले भी कई बार सरकार के तय एसएपी के खिलाफ अलग-अलग अदालतों में जा चुका है। गन्ने का सीजन अक्टूबर से सितंबर के बीच रहता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: