02 नवंबर 2008
हरियाणा, महाराष्ट्र, यूपी में गेहूं की बुआई समय से पहले
नई दिल्ली : हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अनुकूल तापमान होने से इस साल रबी सीजन में गेहूं की बुआई अक्टूबर के हफ्ते से ही शुरू हो गई। यह जानकारी एक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ने दी है। करनाल स्थित गेहूं अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर बी . मिश्रा ने कहा, 'इस बार अनुकूल तापमान और अच्छी नमी के कारण कुछ राज्यों में गेहूं की बुआई समय से कुछ पहले 23 अक्टूबर से शुरू हो गई है।' हरियाणा में बुआई की शुरुआत समय से 6 दिन पहले हो गई है, वहीं इस साल महाराष्ट्र और गुजरात में इसकी समय से पहले शुरुआत हो चुकी है। अमूमन गेहूं की बुआई 30 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होती है। मिश्रा ने बताया कि सबसे अधिक गेहूं उत्पादन करने वाले उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में बुआई की शुरुआत हुई है, जबकि केंद्रीय भाग में धान की रोपाई देरी से हुई थी। इस वजह से इस इलाके में गेहूं की बुआई में भी देरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पंजाब में कुछ दिनों में बुआई की शुरुआत हो जाएगी। मिश्रा ने बताया कि प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में इस साल औसत से अधिक बारिश हुई है, जिससे मिट्टी में नमी का स्तर बना हुआ है। इससे गेहूं की बुआई में मदद मिल रही है। फिलहाल इन तीनों राज्यों में दिन और रात का तापमान 25 और 19 डिग्री सेल्सियस है। इस साल गेहूं की बुआई 2.9 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में होगी, सीजन में मौसम अनुकूल रहने और बुआई का क्षेत्र बढ़ने से उपज 20 लाख टन तक बढ़ सकता है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें