कुल पेज दृश्य

08 अगस्त 2008

एमसीएक्स में सोना व चांदी मामूली नरम

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव रुझानों के मद्देनजर घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली नरमी दर्ज की जा रही है।

कच्चे तेल की कीमतों व डॉलर में मजबूती के चलते न्यू यॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज(नाइमेक्स) के कॉमेक्स डिवीजन में गुरुवार को सोने का दिसंबर वायदा 5.10 डॉलर की नरमी से 877.90 डॉलर प्रति औंस बंद हुआ।

नाइमेक्स के पिट कारोबार में गुरुवार को तेल का अक्टूबर वायदा 1.44 डॉलर की मजबूती से 120.02 डॉलर प्रति बैरल बंद हुआ। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की बैठक में अल्पकालिक ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के निर्णय से गुरुवार को यूरो की तुलना में डॉलर मजबूत हुआ।

एमसीएक्स में सोने का अक्टूबर वायदा गुरुवार को 12,040 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला और 12,003-12,040 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार करते हुए सुबह 11 : 20 मिनट पर 12 रुपये की नरमी से 12,016 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

चांदी का सितंबर वायदा 22,790 रुपये प्रति किलोग्राम खुला और 22,727-22,836 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कारोबार करते हुए समान अवधि के दौरान 38 रुपये की गिरावट के साथ 22,779 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। ...ET Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: