लंदन: डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल में तेजी का रुख शुक्रवार को भी जारी रहा। जूलरी की मांग में बढ़ोतरी होने से सोना 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को न्यू यॉर्क में सोना 931.45/831.65 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था, वहीं शुक्रवार को सोना हाजिर शाम को 836.75/837.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान एक बार यह 838.30 डॉलर के स्तर तक पहुंच गया था, 11 अगस्त के बाद पहली बार सोना इस स्तर पर पहुंचा है। यूबीएस के विश्लेषक जॉन रीड ने बताया, 'जूलरी की मांग में उछाल और तगड़े निवेश से सोने के भाव में तेजी दिख रही है। फिर यूरो की तुलना में डॉलर के फिर कमजोर पड़ने से भी इसे समर्थन मिल रहा है।' अमेरिकी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में निजी आय में भारी गिरावट आई है। वहां महंगाई भी 17 सालों के उच्चतम स्तर पर है। उधर, ट्रॉपिकल तूफान गुस्ताव मैक्सिको की खाड़ी में प्रवेश करने वाला है और इससे कच्चा तेल 2 डॉलर की तेजी के साथ 117 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया। आने वाले दिनों में गुस्ताव से कच्चे तेल को जबरदस्त समर्थन मिलेगा। मित्सुबिशी के विश्लेषक टॉम केंडल ने बताया, 'सोना को कच्चे तेल से समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे गुस्ताव मेक्सिको की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा, वैसे ही सोना 840 डॉलर को पार कर जाएगा।' अगले सप्ताह तक मेक्सिको की खाड़ी में तूफान प्रवेश कर जाएगा। इस बीच, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने कहा कि ट्रॉपिकल तूफान गुस्ताव से उत्पादन और आपूर्ति के प्रभावित होने पर वह रणनीतिक भंडार से तेल आवंटन कर सकता है। (E T Hindi)
30 अगस्त 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें