नई दिल्ली, 23 अगस्त। केन्द्र सरकार ने लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए धान को छोड़ खरीफ की अन्य फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को ज्यों का त्यों स्वीकार कर लिया है। वर्ष 2008-09 हेतु ज्वार, बाजरा व मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 840 रूपये प्रति क्विंटल होगा। इनके भावों में गत वर्ष की तुलना में 220 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह से अन्य फसलों में मीडियम स्टेपल वाले कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल व लांग स्टेपल के लिए 3000 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मीडियम स्टेपल कपास के एमएसपी में जहां 700 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है वहीं लांग स्टेपल कपास के एमएसपी में 970 रूपये प्रति क्विंटल की भारी बढ़ोत्तरी की गई है।
इसी तरह से अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2000 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द व मूंग का 2520 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार अरहर, उड़द व मूंग के भाव वर्तमान में काफी ऊंचे चल रहे हैं तथा नई फसल की आवकें उड़द व मूंग की अगले माह उत्पादक मंडियों में शुरू हो जायेंगी जबकि अरहर की नई फसल आने में अभी करीब 4 से 5 माह का समय शेष है। उड़द के भाव वर्तमान में 2900 से 2950 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं तथा बिजाई क्षेत्रफल में आई कमी को देखते हुए आवकों का दबाव बनने पर मौजूदा भावों में 100 से 150 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट तो आ सकती है लेकिन भारी गिरावट के आसार कम है।
तिलहनों की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन पीली का एमएसपी बढ़ाकर जहां 1390 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है वहीं काली सोयाबीन का एमएसपी 1350 रूपये प्रति क्विंटल होगा। वर्तमान में सोयाबीन का भाव प्लांट डिलीवरी भाव जहां 2600 से 2650 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है वहीं फसल की आवकों का दबाव बनने के बावजूद भी उत्पादक मंडियों में इसके भाव 2000 रूपये प्रति क्विंटल से नीचे जाने के आसार कम है। मूंगफली का एमएसपी 2100 रूपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी का 2215 रूपये व तिल का 2750 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
केन्द्र सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 850 रूपये प्रति क्विंटल ही रखा है। हालांकि जरूरत पड़ने पर बोनस देने का भरोसा जरूर दिया है।....R S Rana
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें