कोयंबटूर : भारत में अंडे के मामले में अव्वल नमक्कल क्षेत्र में अंडे की कीमत रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। यहां अंडे की कीमत बढ़कर 2 रुपए हो गई है। हर दूसरे सप्ताह नमक्कल जोन के नेशनल एग को-ऑर्डिनेशन कमेटी के मुताबिक, अंडे की कीमत 2.01 रुपए पहुंच गई।
फार्म से ही कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अंडे की खुदरा कीमतों के 2.25-2.50 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है। इससे पहले 29 मई 2007 नमक्कल में अंडे की कीमत 1.98 रुपए पर पहुंची थी। एनईसीसी नमक्कल जोन के चेयरमैन पी सेल्वाराज का कहना है, 'यह कीमत 42 दिनों तक स्थिर बनी रही।'
एनईसीसी के नमक्कल जोन में केरल और तमिलनाडु भी शामिल है। सेल्वाराज ने बताया, 'केरल में हमारा कोई फार्म नहीं है, लेकिन वहां हमारा बाजार काफी बड़ा है।' नमक्कल जोन से करीब 30 लाख अंडों का निर्यात किया जाता है। वहीं, 30 लाख अंडे तमिलनाडु सरकार रोज मिड डे मील योजना के लिए खरीदती है, एक करोड़ अंडे केरल चले जाते हैं और बाकी तमिलनाडु में खप जाते हैं।
सेल्वाराज का कहना है, 'मुर्गियों के दाने की कीमत बढ़ने से लागत बढ़ गई है।' उन्होंने बताया कि नमक्कल जोन में 1,350 फार्मों में प्रतिदिन 2.5 करोड़ अंडों का उत्पादन होता है। नमक्कल जोन के को-ऑर्डिनेटर वी. एस. बालासुब्रमण्यम ने ईटी को बताया प्रति अंडे की उत्पादन लागत 2.10 रुपए हो गई है। उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों की कीमत में बढ़ोतरी से काफी असर पड़ रहा है। ET Hindi
21 अगस्त 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें