कुल पेज दृश्य

28 अगस्त 2008

कच्चा तेल 117 डॉलर प्रति बैरल के पार


एजेंसी / सिंगापुर August 27, 2008
एशियाई बाजार में आज कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी का रुख दर्ज किया गया। डीलरों ने कहा कि गुस्ताव तूफान के मेक्सिको की खाड़ी की ओर बढ़ने से तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका पैदा हो गई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा रूस द्वारा जॉर्जिया के विद्रोही क्षेत्र साउथ ओसीतिया और अबखाजिया को स्वतंत्र दर्जा दिए जाने से रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है जिससे तेल समृध्द क्षेत्र में संकट की स्थिति पैदा हो गई है।सिंगापुर स्थित न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में दोपहर मध्य तक अक्टूबर डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड का भाव 90 सेंट बढ़कर 117.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के कमोडिटी विश्लेषक डेविड मूर ने कहा, 'तेल बाजार गुस्ताव तूफान पर पैनी नजर रखे हुए है और अनुमान जताया जा रहा है कि यह मेक्सिको की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है।'उन्होंने कहा 'इसके साथ ही रूस द्वारा साउथ ओसीतिया और अबखाजिया को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिए जाने से राजनीतिक टकराव बढ़ गया है जिससे यह आशंका पैदा हो गई है कि कैस्पियन सागर से अजरबेजानी कच्चे तेल का तुर्की बंदरगाह सीहान को तेल का प्रवाह बाधित हो सकता है।' (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: