मुंबईः बुधवार को भारतीय ग्वार के वायदा भाव में गिरावट आई है। एक विश्लेषक ने बताया कि राजस्थान में सामान्य पैदावार रहने और उम्मीद से अधिक क्षेत्र में इसकी बुआई होने की खबर से ग्वार के वायदा भाव में गिरावट आई है। राज्य कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में 4 अगस्त को 16.48 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ग्वार की बुआई होने की खबर आई, हालांकि पिछले साल यह 16.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया था।
विश्लेषक ने बताया कि कारोबारियों के आकलन में पहले बुआई क्षेत्र कम रहने की आशंका थी। कम बारिश होने की आशंका से कारोबारी बुआई क्षेत्र में 30 फीसदी तक कमी आने की आशंका जता रहे थे। अधिकारी ने बताया, 'देश की कुल पैदावार का 70फीसदी ग्वार राजस्थान से आता है। देर से ही सही, लेकिन अच्छी बारिश हो जाने की वजह से बुआई क्षेत्र में वृद्घि की संभावना बढ़ गई है।'
सोमवार को ग्वार का सितंबर वायदा 9 फीसदी से ज्यादा गिर गया था, हालांकि बाद के सत्र में हल्की तेजी देखने को मिली। वायदा के विपरीत हाजिर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला। ग्वार के प्रमुख केंद्र बीकानेर में प्रति 100 किलो पर 28 रुपए की तेजी रही और यह चढ़कर 1,783 रुपए पर पहुंच गया। एनसीडेक्स पर सितंबर का वायदा 1.84 फीसदी गिरकर 1,809 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।...ET Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें