अहमदाबादः लगातार एक सप्ताह तक अच्छी बारिश होने से गुजरात को बड़ी राहत मिली है। सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात सूखे की चपेट में है। इस बारिश से गुजरात के 80 फीसदी क्षेत्र में बुआई की संभावना बढ़ गई है। राज्य में औसत 85.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती होती है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह हुई अच्छी वर्षा से करीब पांच लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त बुआई हो सकी है। इससे राज्य में बुआई क्षेत्र बढ़कर 68.72 लाख हेक्टेयर हो जाने का अनुमान है। कृषि विभाग ने बताया कि सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में 7-15 इंच तक की बारिश हुई है। गुजरात राज्य कृषि निदेशक एस आर चौधरी ने बताया, 'पिछले सप्ताह हुई बारिश राज्य के लिए वरदान की तरह ही है।'
उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में और बुआई होने की संभावना है। यहां तीन प्रमुख खरीफ फसलों की बुआई अच्छी हुई है। इस साल 17.64 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुआई हो चुकी है। इसी तरह 21.72 लाख हेक्टेयर में कपास और 4.95 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई हुई है। पिछले तीन साल के औसत के मुताबिक मूंगफली को 99.57 फीसदी क्षेत्र में रोपा गया है, वहीं कपास 95.78 फीसदी और धान को 73.25 फीसदी क्षेत्र में रोपा गया है।...ET Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें