कुल पेज दृश्य

21 मई 2009

बेसमेटल्स लंदन में मजबूत लेकिन घरेलू बाजार में सुस्त

बेसमेटल्स की कीमतें बुधवार को विदेशी और घरलू बाजारों में अलग-अलग दिशा में दिखीं। घरेलू बाजार में जहां अल्यूमीनियम, जिंक, लेड और कॉपर के भाव में गिरावट का रुख रहा। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज में ये सभी धातुएं मजबूत रहीं। आमतौर पर घरलू बेसमेटल्स बाजार विदेशी बाजार की तर्ज पर ही चलता है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अल्यूमीनियम जून वायदा करीब 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 70.25 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता देखा गया। इस दौरान कॉपर नवंबर वायदा में करीब 0.62 फीसदी की नरमी आने से 223.60 रुपये किलो रहा। लेड जुलाई वायदा करीब 1.70 फीसदी कम होकर 72.50 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता देखा गया। इस दौरान एमसीएक्स में जिंक जुलाई वायदा करीब 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 72.10 रुपये प्रति किलो पर कारोबार किया। निवेशकों का पैसा शेयर बाजारों में फंसने की वजह से कारोबार प्रभावित हुआ है। शेयर बाजारों में पिछले दो दिनों की तेजी के दौरान लोगों का रुझान कमोडिटी बाजार में घटा है। जिसका असर बेसमेटल्स की कीमतों में गिरावट के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि इस दौरान लंदन मेटल एक्सचेंज में धातुओं की कीमतों में बढ़त देखी गई है। डॉलर में कमजोरी से एलएमई में तीन माह डिलीवरी कॉपर वायदा करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 4,600 डॉलर प्रति टन पर कारोबार करता देखा गया। कैलोन में कमोडिटी विश्लेषक रॉबिन भार के मुताबिक डॉलर में कमजोरी से कॉपर मजबूती रही। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में चीन की संभावित मांग से भी कीमतों में इजाफा हुआ है। इस दौरान निकिल करीब 15 डॉलर की बढ़त के साथ 12,515 डॉलर प्रति टन पर कारोबार करता दिखा। एलएमई में तीन माह डिलीवरी अल्यूमीनियम वायदा भी करीब आधे फीसदी की तेजी के साथ 1,501 डॉलर प्रति टन पर कारोबार करता देखा गया। लेड भी करीब आधे फीसदी की तेजी के साथ 1,490 डॉलर प्रति टन के भाव कारोबार करता देखा गया। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: