कुल पेज दृश्य

31 अक्टूबर 2020

दाल मिलों की कमजोर मांग से दिल्ली में चना स्थिर

आर एस राणा
नई दिल्ली। दाल मिलों की मांग कमजोर होने से शनिवार को लारेंस रोड़ पर चना की स्थिर हो गई। लारेंस रोड़ पर आज राजस्थानी चना के भाव 5,325 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि मध्यप्रदेश लाइन के चना के भाव 5,275 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। मध्यप्रदेश की इंदौर मंडी में चना के भाव 5,250 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि मसूर के भाव 5,350 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
व्यापारियों के अनुसार खरीददार डिस्काउंट पर खरीद करना चाहते हैं, लारेंस रोड़ पर आज चना की दैनिक आवक 25 से 30 मोटरों की ही हुई जबकि शुक्रवार को आवक 15 से 20 मोटरों की ही हुई थी। दाल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही है जबकि खुदरा में चना दाल और बेसन में मांग कमजोर है। जानकारों के अनुसार त्यौहार का सीजन होने के कारण आगे कारण चना दाल और बेसन में ग्राहकी अच्छी रहने का अनुमान है। नेफेड ने चना की निविदा को बंद किया हुआ है।......... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: