आर एस राणा
नई दिल्ली। राजस्थान की मंडियों में मूंग की नई आवक में गिरावट आई है। पिछले सप्ताह के मुकाबले 20 फीसदी आवक कम मानी जा रही है। 15 अक्टूबर को प्रदेश की मंडियों 65 हजार बोरी मूंग की आमद रही थी, आज यह 52 हजार बोरी दर्ज की गई हैं। एमएसपी पर मूंग की खरीद घोषणा और पंजीयन शुरू करने की तैयारियों के बीच दागी मूंग भी मंडियों में आना कम हो गया हैं। मूंग के स्टॉकिस्ट भी सरकारी खरीद शुरू होने के बाद के हालातों तक रुके हुए हैं। प्रदेश की मंडियों में आज उड़द कीमतों में भी आंशिक गिरावट रही। मौठ की त्यौहारी मांग जारी रही, लेकिन कीमतों में सुस्ती देखी गई।
जयपुर मंडी में आज मूंग के भाव घटकर 6,750 से 7,000 रुपये, उड़द के भाव 5,900 से 6,200 रुपये और मोठ के भाव 5,600 से 5,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मूंग और उड़द की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया, जबकि मोठ के भाव स्थिर बने रहे।
मेड़ता, केकड़ी, श्रीगंगानगर, किशनगढ़ और सीकर बेल्ट में मूंग की मंडी पहुंच कमजोर पड़ी हैं। मूंग के मीडियम और लोअर भाव आज 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ खुले। बॉयर्स का भी सपोर्टं आज मूंग के साथ नहीं दिखा। मौठ की मांग स्थानीय मिलों से रही। नौखा में आज मौठ की 5500 बोरी पहुंची।
आज श्रीगंगानगर मंडी में मूंग की 6200 बोरी, मेड़ता मंडी में मूंग की 6,600 बोरी, नागौर मंडी में 5,000 बोरी, रामंगज मंडी में मूंग की 2200 और उड़द की 1250 बोरी आवक रही। कोटा मंडी में आज बारिश के चलते उड़द 800 बोरी आई। नौखा मंडी में मौठ 5,500 बोरी आमद रही। केकड़ी मंडी में नया मूंग 2000 बोरी और उड़द 1000 बोरी पहुंचा। किशनगढ़ मंडी में 2500 बोरी नए मूंग की आवक रही। मूंग की बोरी का वजन 60 किलो से लेकर 80 किलो तक है।............ आर एस राणा
22 अक्टूबर 2020
राजस्थान सरकारी खरीद शुरू होने से पहले मूंग की आवक घटी, उड़द में भी मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें