कुल पेज दृश्य

24 अक्तूबर 2020

दिल्ली में अरहर और उड़द की कीमतों में नरमी, मसूर के भाव में सुधार

आर एस राणा
नई दिल्ली। दिल्ली के नया बाजार में शनिवार को अरहर और उड़द के भाव में नरमी आई, जबकि नीचे भाव में मांग निकलने से मसूर की कीमतों में लगातार दूसरे दिन सुधार आया।
दालें में खुदरा में ग्राहकी कमजोर रही, जिस कारण मिलों से उठाव सीमित मात्रा में ही हो रहा है। पुरानी अरहर की कीमतों में ग्राहकी कमजोर होने से 50 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
इसी तरह आगे के सौदों में, चेन्नई से नवंबर डिलीवरी के लिए भी व्यापार 75 रुपये घटकर 6,525 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। चैन्नई की कमजोर के कारण, बर्मा उड़द एफएक्यू/एसक्यू की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर, मध्यप्रदेश लाईन के पुराने एवं महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द के साथ ही नेफेड की पुरानी उड़द में मांग सीमित मात्रा में होने के कारण भाव स्थिर बने रहे। मसूर में नीचे भाव में नीचे भाव में मिलों की मांग अच्छी होने से मध्य प्रदेश और कनाडा की मसूर  में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। इनके भाव में आज क्रमश: 25 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।  ............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: