आर एस राणा
नई दिल्ली। राजस्थान की मंडियों में चालु सप्ताह में मूंग कीमतों में 500 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा आ चुका है। इसकी वजह मंडियों में नए मूंग की बंपर आवक है। आज भी प्रदेश की मंडियों में चालीस हजार बोरी मूंग पहुंचा। उड़द और मौठ कीमतों में भी गिरावट का दौर देखा गया, हालांकि इन दोनों की आवक सामान्य हैं।
जयपुर में मूंग 50 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। जयपुर में मूंग कीमत 6800-7100 रुपए प्रति क्विंटल बोला गई, निचले भावों में 4400 से 4750 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जयपुर मंडी में उड़द आज 5850-6200 रुपए प्रति क्विंटल रही। मौठ आज 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ 5600-5800 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मेड़ता मंडी में मूंग कीमतों में 60 रुपए प्रति क्विंटल तक का मंदा दिखा। मूंग निचले भावों में 4450-4640 रुपए प्रति क्विंटल और उंचे भावों में 6900-7200 रुपए रहा। नौखा मंडी में मूंग नीचे भावों में 4600-4850 और उंचे भावों में 6800 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मौठ 5600-5800 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। केकड़ी मंडी में मूंग 5900-6100 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उड़द 6100-6400 रुपए प्रति क्विंटल रही। प्रतापगढ़ मंडी में उड़द कीमतें 5500-5700 रुपए प्रति क्विंटल रही।
मंडियों में मूंग की मंडी आवक लगातार इजाफा है। श्रीगंगानगर मंडी में मूंग की 11000 बोरी, मेड़ता मंडी में मूंग की 13,000 बोरी, नागौर मंडी में 17,000 बोरी, रामंगज मंडी में मूंग की 4500 और उड़द की 2000 बोरी आवक रही। कोटा मंडी में उड़द 2700 बोरी आई। नौखा मंडी में मौठ की आवक 3000 बोरी रही। केकड़ी मंडी में नया मूंग 4500 बोरी और उड़द 1200 बोरी पहुंचा। किशनगढ़ मंडी में 3000 बोरी नए मूंग की आवक रही। मूंग की बोरी का वजन 60 किलो से लेकर 80 किलो तक है।........... आर एस राणा
17 अक्टूबर 2020
दैनिक आवक बढ़ने से चालू सप्ताह में मूंग 500 रुपये सस्ती हुई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें