आर एस राणा
नई दिल्ली। राजस्थान की मंडियो में आज उड़द कीमतों में गिरावट रही। नए मूंग की आवक बढ़ने का असर भी कीमतों में पर दिखा। नए मूंग के ऑक्शन आज शुरूआत से ही गिरावट पर रहे, हालांकि अच्छी क्वालिटी के मूंग की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मौठ आज भी मांग में सुस्ती के असर से प्रभावित रही। केंद्र सरकार की ओर से उड़द आयात कोटा 31 मार्च 2021 करने का असर आज भी बाजारों में रहा।
जयपुर में मूंग कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही, बेहतर क्वलिटी के मूंग की दरें 6950-7200 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई, निचले भावों में 4500 से 4770 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मौठ 5600-5900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जयपुर मंडी में उड़द 5800-6500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मेड़ता मंडी में मूंग कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल तक का मंदा दिखा। उंचे भावों में 6880 से 7050 रुपए और निचले भावों में 4300 से 4530 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मूंग नीचे भावों में 4650-4800 और उंचे भावों में 6700 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मौठ कीमतों में सुस्ती रही। हालांकि बाद में बाजार समान भाव पर बंद हुआ। मौठ 5800-6000 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। केकड़ी मंडी में मूंग 5950-6250 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उड़द 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के साथ 6000-6250 रुपए प्रति क्विंटल रही। प्रतापगढ़ मंडी में भी उड़द कीमतें 5300-5700 रुपए प्रति क्विंटल रही।
श्रीगंगानगर मंडी में मूंग की 4700 बोरी, मेड़ता मंडी में मूंग की 3000 बोरी, रामंगज मंडी में मूंग की 1800 और उड़द की 2000 बोरी आवक रही। कोटा मंडी में उड़द 1100 बोरी आई। नौखा मंडी में मौठ की आवक 2500 बोरी रही। केकड़ी मंडी में नया मूंग 1800 बोरी और उड़द 850 बोरी पहुंचा। किशनगढ़ मंडी में 1500 बोरी नए मूंग की आवक रही।.......... आर एस राणा
03 अक्तूबर 2020
जयपुर में उड़द और मूंग की कीमतों में गिरावट, आयात कोटे में बढ़ोतरी का असर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें