आर एस राणा
नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा तथा दिल्ली की नरेला मंडी में शुक्रवार को धान की कीमतों में 25 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। व्यापारियों के अनुसार चावल मिलों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से भाव बढ़ रहे है। माना जा रहा है कि अभी मांग बनी रहेगी, जिससे इसकी मौजूदा कीमतों में आगे और भी तेजी आने का अनुमान है।
पंजाब की अमरतसर मंडी में धान की आवक शुक्रवार को 45 से 50 हजार बोरियों की हुई तथा मंडी में पूसा 1,121 धान का भाव कंबाईन का भाव बढ़कर 2,500 से 2,600 रुपये और हाथ की कटाई का 2,600 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। मंडी में 1,718 किस्म के धान का भाव 2,300 से 2,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। पूसा 1,509 धान का भाव 1,800 से 1,950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये। धान कारोबारी के अनुसार पिछले दो दिनों से चावल मिलों की मांग अच्छी बनी हुई है, जिससे भाव बढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में अप्रैल से अगस्त के दौरान बासमती के साथ ही गैर बासमती चावल का निर्यात बढ़ा है, तथा आगे भी निर्यात में मांग अच्छी रहने का अनुमान है, इसीलिए भाव में तेजी बनी हुई है।
हरियाणा की कैथल मंडी में धान की आवक 35 से 40 हजार बोरियों की हुई तथा पूसा 1,121 धान की कीमतों में आज 125 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। मंडी में हाथ की कटाई के 1,121 धान के भाव 2,750 रुपये प्रति क्विंटल की दर बोली पर बिके। व्यापारियों के अनुसार 1,121 की क्वालिटी काफी अच्छी आ रही है, इसलिए मिलों की मांग बराबर बनी हुई है।
दिल्ली की नरेला मंडी में आज धान की आवक 35 से 40 हजार बोरियों की हुई तथा पूसा 1,121 के भाव बढ़कर 2,400 से 2,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। व्यापारियों के अनुसार स्थानीय मिलों के साथ ही अन्य राज्यों की चावल मिलों की खरीद पिछले तीन दिनों से अच्छी हो रही है। ............... आर एस राणा
30 अक्टूबर 2020
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धान के दाम तेज, चावल मिलों की मांग बढ़ी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें