आर एस राणा
नई दिल्ली। हरियाणा के साथ ही राजस्थान में नए बिनौले और खल में मांग बढ़ने से तेजी आई है। इन राज्यों की मंडियों में बिनौले और खल की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
हरियाणा के आदमपुर में बिनौले की कीमतों में 100 से तेजी आकर एक्स फैक्ट्री भाव 3,025 से 3,050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि खल की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर एक्स फैक्ट्री भाव 2,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। खल कारोबारी संदीप बंसल ने बताया कि उत्पादक मंडियों में कपास की आवक पिछले साल की तुलन में 50 से 60 फीसदी कम हो रही है जिस कारण नए बिनौले और खल का उत्पादन कम है। उन्होंने बताया कि कपास के भाव उत्पादक मडियों में नीचे होने के कारण प्लांटों को पड़ते नहीं लग रहे हैं, इसलिए प्लांट वाले बिनौले और खल के भाव तेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनकी मौजूदा कीतमों में और भी 50 से 100 रुपये की तेजी बन सकती है।
राजस्थान के खैरथल में बिनौले के एक्स फैक्ट्री भाव मेें शनिवार को 100 रुपये की तेजी आकर भाव 3,050 से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि खल की कीमतों में 75 रुपये की तेजी आकर भाव 2,900 से 2,975 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। खल कारोबारियों के अनुसार नए मालों में चालानी वालों की मांग बढ़ी है, इसलिए इनके भाव में तेजी आई है। हालांकि आगे उत्पादक मंडियों में कपास की आवक बढ़ने पर खल और बिनौला के दाम रुक सकते हैं।........... आर एस राणा
03 अक्तूबर 2020
मांग बढ़ने से बिनौला और खल की कीमतों में तेजी, नए मालों में मांग बढ़ी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें