कुल पेज दृश्य

30 अक्तूबर 2020

जयपुर में सरसों का भाव 6,200 रुपये के पार, एक दिन में 100 रुपये से ज्यादा की तेजी

आर एस राणा
नई दिल्ली। जयपुर में सरसों की कीमतों में एक ही दिन में 100 रुपये से ज्यादा की तेजी आकर भाव 6,200 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गए। सरसों की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में कम हो रही है, जबकि तेल मिलों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग बराबर बनी हुई है।
व्यापारियों के अनुसार मिलर्स के साथ ही स्टॉकिस्टों की खरीद बढ़ने से तेजी का रुख बना हुआ है। सरसों की दैनिक आवक घटकर उत्पादक मंडियों में केवल 85,000 क्विंटल की रह गई है। जयपुर में सरसों के भाव बढ़कर 6225-6230 रुपये प्रति क्विंटल (42 फीसदी कंडीशन) हो गए जबकि एक दिन पहले के कारोबारी दिवस में भाव 6120-6125 रुपये प्रति क्विंटल थे। सरसों तेल के भाव में भी आज तेजी दर्ज की गई। जयपुर में सरसों तेल के भाव आज 1227-1228 रुपये प्रति दस किलो बोले गए, जबकि अन्य मंडियों में 1217-1218 रुपये प्रति दस किलो पर व्यापार हुआ। एक दिन पहले के कारोबारी दिवस में जयपुर में सरसों तेल के भाव 1214-1215 रुपये प्रति दस किलो थे, जबकि अन्य मंडियों में भाव 1204-1205 रुपये प्रति दस किलो थे। सरसों खल के भाव आज बढ़कर 2625-2630 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि एक दिन पहले भाव 2615-2620 रुपये प्रति क्विंटल थे।
राजस्थान की छोटी मंडियों में नोन कंडीशन सरसों के भाव के भाव भी तेज हुए हैं। श्रीगंगानगर में 5000-5542 रुपये, रायसिंहनगर में 5460-5675 रुपये और रावला में भाव 5550-5600 रुपये, जगसिहंनगर में 5680-5731 रुपये और आदमपुर में 5680 रुपये प्रति क्विंटल रहे। वायदा बाजार में भी आज तेजी देखी गई। सरसों के नवंबर अनुबंध में 14 रुपये की तेजी आकर भाव 6,083 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जनवरी अनुबंध में 2 रुपये की तेजी आकर भाव 5931 प्रति क्विंटल हो गए।....... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: