कुल पेज दृश्य

07 अक्तूबर 2020

बिनौला और खल की कीमतों में गिरावट, आगे और मंदे के आसार

आर एस राणा
नई दिल्ली। कपास की नई फसल की दैनिक आवक बढ़ने से हरियाणा के साथ राजस्थान में खल और बिनौला की उपलब्धता भी बढ़ रही है, जबकि ग्राहकी कमजोर है। इसलिए आज लगातार तीसरे दिन इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार मौसम साफ है तथा आगे दैनिक आवक का दबाव बनेगा, इसलिए मौजूदा कीमतों में और भी मंदा आने का अनुमान है।
हरियाणा के आदमपुर में नए बिनौले के भाव घटकर आज 2,850 रुपये प्रति क्विंटल एक्स फैक्ट्री रह गए जबकि खल के भाव 2,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मंगलवार को आदमपुर में बिनौले का भाव 2,875 से 2,900 रुपये प्रति क्विंटल एवं खल का भाव 2,700 रुपये प्रति क्विंटल था। हरियाणा के ऐलनाबाद में पुराने बिनौले का भाव आज 2,700 रुपये और खल का भाव 2,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
आदमपुर के खल व्यापारी संदीप बंसल ने बताया कि मौसम साफ होने के कारण हरियाणा में कपास की दैनिक आवक लगातार बढ़ रही है जिस कारण बिनौले और खल की उपलब्धता ज्यादा है जबकि मिलों के पास बकाया स्टॉक भी ज्यादा है। इसीलिए मिलों पर पुराने स्टॉक को बेचने का भी दबाव है। इसलिए कीमतों में गिरावट बनी हुई है। उन्होंने बताया कि आगे इनकी कीमतों में और भी 50 से 100 रुपये का मंदा आने का अनुमान है।
राजस्थान के खैरथल में बिनौले और खल की कीमतों में बुधवार को 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। बिनौले के एक्स फैक्ट्री भाव घटकर बुधवार को 2,800 से 2,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि मंगलवार को इसके भाव 2,900 से 2,950 रुपये प्रति क्विंटल थे। इसी तरह से खल के भाव घटकर आज 2,700 से 2,775 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए जबकि मंगलवार को इसके भाव 2,800 से 2,875 प्रति क्विंटल थे। व्यापारियों के अनुसार घटे भाव में भी ग्राहकी काफी कमजोर है तथा नई मालों की आवक लगातार बढ़ रही है। वैसे भी चालू सीजन में कपास का उत्पादन अनुमान ज्यादा है, जिस कारण खल और बिनौले की उपलब्धता भी ज्यादा रहेगी।...... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: