कुल पेज दृश्य

13 अक्टूबर 2020

चावल में ग्राहकी कमजोर होने से धान के भाव रुके, पूसा 1,509 धान की आवक घटी

आर एस राणा
नई दिल्ली। घटे भाव में पंजाब और हरियाणा के किसानों की बिकवाली कम आने से इन राज्यों की मंडियों में आज पूसा 1,509 धान के भाव रुक गए। व्यापारियों के अनुसार चावल मिलों की मांग काफी कमजोर है, हालांकि अब सूखे मालों की आवक बढ़ रही है तथा मौसम भी साफ है। व्यापारियों के मौजूदा भाव नीचे के बन चुके हैं, तथा आगे मिलों की मांग बढ़ने पर सुधार ही आने का अनुमान है।
पंजाब की फाजिल्का मंडी के धान कारोबारी पवन बंसल ने बताया कि मंडी में आज धान की कुल आवक 40 से 45 हजार क्विंटल की हुई, तथा इसमें पूसा 1,509 की आवक केवल आठ से दस क्विंटल की ही थी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह इसके भाव में करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया था, जिस कारण किसान की बिकवाली कम हुई है। किसान इस समय परमल धान ज्यादा ला रहा है, जोकि सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा जा रहा है।
हरियाणा की करनाल मंडी में धान की आवक आज 60 से 65 हजार क्विंटल की हुई तथा इसमें पूसा 1,509 की आवक केवल 12 से 15 हजार क्विंटल की थी। मंडी में पूसा 1,509 धान कंबाईन से कटे हुए के भाव 1,800 रुपये और हाथ से कटे हुओं का 1,900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापार हुआ। चावल में ग्राहकी कमजोर है इसीलिए मिलर्स धान की खरीद सीमित मात्रा में ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया​ कि पूसा 1,509 बासमती सेला चावल का भाव घटकर 3,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया, जोकि पिछले सप्ताह 3,700 रुपये प्रति क्विंटल था। इसी तरह से पूसा 1,121 सेला चावल का भाव घटकर 4,950 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।
पंजाब की अमरतसर मंडी में आज धान की कुल आवक करीब 75 से 80 हजार क्विंटल की हुई, इसमें 80 फीसदी परमल की आवक हुई। व्यापारियों के अनुसार नीचे भाव में किसान पूसा 1,509 की बिकवाली नहीं कर रहे हैं, इसलिए इसकी आवक में कमी आई है।
दिल्ली की नरेला मंडी में पूसा 1,509 धान के भाव आज 1,800 से 1,850 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। नरेला मंडी में धान की आवक ज्यादातर उत्तर प्रदेश से हो रही है, तथा उत्तर प्रदेश के मालों की नमी 25 से 30 फीसदी तक आ रही है, इसलिए नीचे दाम पर बिक रहे हैं। ............ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: