कुल पेज दृश्य

26 अक्टूबर 2020

केंद्र सरकार ने अरहर के आयात की समय सीमा बढ़ाई, 31 दिसंबर 2020 तक होगा आयात

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अरहर के आयात की समय सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया है, जबकि इससे पहले आयात 15 नवंबर 2020 तक किया जाना था।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अरहर के आयात की समय सीमा को 15 नवंबर 2020 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक कर दिया गया है। अब आयातक अरहर का आयात 31 दिसंबर 2020 तक कर सकेंगे।
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए चार लाख टन अरहर के आयात का कोटा जारी किया है तथा हाल ही में केंद्र सरकार ने अरहर के आयात के लिए दाल मिलों को लाइसेंस जारी किए थे।
अरहर की घरेलू फसल की आवक उत्पादक मंडियों में दिसंबर में बनेगी, तथा आवकों का दबाव जनवरी में बनने की उम्मीद है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अरहर की बुआई पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुई है, जिससे उत्पादन अनुमान भी ज्यादा माना जा रहा है। हालांकि कई राज्यों में हुई बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान की भी आशंका है।
सूत्रों के अनुसार लगभग 40,000-60,000 टन अरहर 15 नवंबर 2020 तक भारत (चेन्नई) पहुंचने की संभावना है।.... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: