आर एस राणा
नई दिल्ली। दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत की विभिन्न मंडियों में आज गेहूं की कीमतों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। दिल्ली में इसके दाम 50 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए, जबकि अन्य बाजारों में इसकी कीमतों में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार निर्यात के साथ त्योहारी मांग नहीं बढ़ने के कारण नई फसल की आवक मार्च में बनने के बाद से भाव में लगातार मंदा ही बना हुआ था।
दिल्ली में मिल क्वालिटी गेहूं की कीमतों में आज 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। संभवत: बाजार में चालू सीजन में पहली बार भाव में इतनी बड़ी तेजी आई है। राजस्थान की मंडियां जहां पिछले सप्ताह पहले से ही कीमतें बढ़ गई थीं, भाव में मिलाजुला रुख रहा। हालांकि, राज्य की मंडियों में तेजी का रुख बरकरार था। गुजरात की राजकोट मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश की बरेली मंडी में गेहूं की कीमतों में 50 रुपये और कानपुर मंडी में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। अन्य सभी मंडियों में भी गेहूं का व्यापार बढ़ने से भाव तेज रहे। ......आर एस राणा
24 अक्टूबर 2020
दिल्ली में गेहूं की कीमतों में 50 रुपये की तेजी भारी तेजी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें