कुल पेज दृश्य

13 अक्तूबर 2020

चार लाख टन अरहर आयात के लिए केंद्र ने दाल मिलों को लाइसेंस जारी किए

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के तय कोटे की चार लाख टन अरहर आयात के लिए ​दाल मिलों को लासेंस जारी कर दिए।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के अनुसार अरहर का आयात 15 नवंबर 2020 तक किया जायेगा, जबकि उड़द के आयात के लिए समय सीमा को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक किया गया है।
सफल आवेदक 280 टन अरहर का आयात कर सकेंगे, जबकि उड़द का आयात मिलर्स 97 टन कर सकेगा। आवेदकों को तत्काल आधार पर लाइसेंस के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों से संपर्क करना होगा।
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए चार लाख टन अरहर और चार लाख टन उड़द के आयात की मंजूरी दी थी, उड़द का आयात अगस्त 2020 तक करना था, लेकिन तय समय में केवल ढाई लाख टन का ही आयात हो पाया जबकि  डेढ़ लाख टन उड़द का आयात बचा हुआ है।............ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: