आर एस राणा
नई दिल्ली। सितंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 19 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 10,61,944 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल सितंबर में आयात 13,03,976 टन का हुआ था। सितंबर में खाद्य तेलों का आयात 10,44,242 टन एवं अखाद्य तेलों का आयात 17,702 टन का हुआ है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष (नवंबर-19 से अक्टूबर-20) के पहले 11 महीनों नवंबर-19 से सितंबर-20 के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 13.5 फीसदी की गिरावट आकर कुल आयात 12,257,834 टन का ही हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में आयात 14,171,462 टन का आयात हुआ था। एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष में कुल आयात 19 से 20 लाख टन घटकर 135 से 136 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले तेल वर्ष में आयात 150.50 लाख टन का हुआ था।
विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण सितंबर में आयातित खाद्य तेलों के दाम बढ़े हैं। भारतीय बंदरगाह पर सितंबर में आरबीडी पामोलीन का भाव बढ़कर औतसन 769 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अगस्त में इसका औसत भाव 739 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान क्रुड पॉम तेल का भाव औसतन 723 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 751 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव भी अगस्त के 806 डॉलर प्रति टन से बढ़कर सितंबर में भारतीय बंदरगाह पर 861 डॉलर प्रति टन हो गया। ......... आर एस राणा
16 अक्टूबर 2020
खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात सितंबर में 19 फीसदी घटा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें