आर एस राणा
नई दिल्ली। अष्टमी का त्यौहार होने के कारण आज पंजाब के साथ ही हरियाणा और दिल्ली की नरेला मंडी में धान की दैनिक आवकों में कमी आई, जबकि मिलों की मांग बढ़ने से भाव में 25 से 60 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह से मंडियों में पूसा 1,121 धान की दैनिक आवक बढ़ेगी, साथ ही चावल मिलों की मांग में भी सुधार आयेगा, जिससे धान के मौजूदा भाव में तेजी ही आने का अनुमान है।
हरियाणा की कैथल मंडी में आज धान की आवक घटकर 25 से 30 हजार बोरियों की हुई, इसमें पूसा 1,509 की आवक पांच से छह हजार बोरियों की तथा पूसा 1,121 की आवक डेढ़ से दो हजार बोरियों की रही। मंडी के धान कारोबारी रामनिवास ने बताया कि तयौहार के कारण आज धान की आवक मंडी में कम हुई, जबकि चावल मिलों की मांग ठीक थी। उन्होंने बताया कि धान के मौजूदा भाव नीचे के ही है, तथा आगामी दिनों में चावल मिलों की मांग बढ़ने से धान के मौजूदा भाव में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी बनने की उम्मीद है। मंडी में आज पूसा 1,121 धान की कीमतों में 60 रुपये की तेजी आकर भाव 2,400 से 2,560 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि पूसा 1,509 धान के भाव में 30 रुपये की तेजी आकर भाव 1,800 से 1,930 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दिल्ली की नरेला मंडी में धान की आवक सामान्यत: 55 से 60 हजार बोरियों की हो रही थी लेकिन शनिवार को आवक घटकर 18 से 20 हजार बोरियों की ही रह गई। मंडी के धान कारोबारी पंकज जैन ने बताया कि स्थानीय चावल मिलों की मांग आज धान में बढ़ी, जिससे भाव में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि आगे मिलों की मांग मेंं और सुधार आयेगा, इसलिए धान के मौजूदा भाव में अब ज्यादा मंदे की उम्मीद नहीं है।
पंजाब की अमरतसर मंडी में शनिवार को पूसा 1,509 धान की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 1,800 से 1,925 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि 1,121 धान के भाव 2,400 से 2,525 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। मंडी में धान की आवक 28 से 30 हजार बोरियों की हुई। ............ आर एस राणा
24 अक्टूबर 2020
धान की कीमतों में आया सुधार, त्यौहार के कारण उत्पादक मंडियों में आवक कम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें