आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान बासमती चावल के साथ ही गैर बासमती चावल का निर्यात बढ़ा है। एपीडा के अनुसार अप्रैल से अगस्त के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 22.16 फीसदी की और गैर बासमती चावल के निर्यात में 84.15 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल से अगस्त के दौरान बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 20.34 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 16.65 लाख टन का हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 13,660 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12,621 करोड़ रुपये मूल्य का ही निर्यात हुआ था।
गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल से अगस्त के दौरान बढ़कर 39.41 लाख टन का हो चुका है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में इसका 21.40 लाख टन का ही निर्यात हुआ था। मूल्य के हिसाब से गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 11,570 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 6,046 करोड़ रुपये का हुआ था।............. आर एस राणा
08 अक्टूबर 2020
अप्रैल से अगस्त में बासमती चावल का निर्यात 22 और गैर बासमती का 84 फीसदी बढ़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें